CAT 2024: कब होगी परीक्षा और क्या है एग्जाम का पैटर्न? एक क्लिक में जानें सबकुछ

कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट (CAT) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द ही खत्म होने वाला है.

इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर तक कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

24 नवंबर 2024 को तीन सेशन में कोलकाता आईआईएम CAT परीक्षा का आयोजन करेगा.

दरअसल, हर साल आईआईएम के पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट प्रोग्राम्स में एनरोल करने के लिए आईआईएम कैट परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

इसके अलावा नॉन-आईआईएम कॉलेजों द्वारा कराए जाने वाले मैनेजमेंट कोर्सेस में एडमिशन के लिए भी कैट के रिजल्ट की जरूरत पड़ती है.

आईआईएम कैट सिलेबस में पिछले कुछ सालों में बदलाव भी देखे गए हैं. हालांकि परीक्षा का पैटर्न और एग्जाम सिलेबस पिछले साल की तरह ही होने की उम्मीद है.

कैट परीक्षा 2024 में 66 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जा सकते हैं, जिसके लिए 2 घंटे यानी 120 मिनट का समय मिलेगा. परीक्षा के कुल अंक 198 होंगे.