करण औजला को लंदन कॉन्सर्ट में मारा गया जूता, भड़क गए सिंगर
मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला के लाइव कॉन्सर्ट में हंगामा हो गया.
लंदन में चल रहे इस कॉन्सर्ट के दौरान किसी ने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे औजला पर जूता फेंक कर मार दिया.
‘तौबा तौबा’ गाने के सिंगर करण औजला यूके टूर पर गए हुए हैं.
लंदन में उनका कॉन्सर्ट चल रहा था और इस दौरान भीड़ में से सिंगर के ऊपर किसी ने जूता फेंक दिया.
इस हरकत से सिंगर आगबबूला हो गए और स्टेज से ही खरी खोटी सुनाने लगे.
इस हरकत से सिंगर आग बबूला होते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Learn more