कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दावा करते रहे हैं कि चुनाव में गड़बड़ हो रही है.
इसी के चलते अब राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर सबूत पेश किए हैं.
जहां बिहार के SIR का मुद्दा विपक्ष उठा रहा है.
इसी बीच राहुल गांधी ने बिहार की वोटर लिस्ट रीविजन को लेकर कहा, यह SIR “INSTITUTIONALISE चोरी” है.
कांग्रेस नेता ने साथ ही वोट चोरी पर कहा, वक्त बदलेगा, सजा मिलेगी.
राहुल गांधी ने कहा, मैं राजनीतिक परिवार में पैदा हुआ. जब मैं छोटा-सा था 1980 में. प्रियंका और मैं घर में लई बनाते थे रात को निकलकर पोस्टर चिपकाते थे
चुनाव समझता हूं. 20 साल से मैं लड़ रहा हूं.
पोलिंग कैसे होती है, पोलिंग बूथ कैसे मैनेज किया जाता है. वोटर लिस्ट, सब मैं गहराई से समझता हूं.
Learn more