किसानों का दिल्ली कूच… नोएडा के सटे सभी बॉर्डर पर अलर्ट

दिल्ली में सोमवार को होने वाले किसान आंदोलन को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जिले में ट्रैफिक डायवर्जन किए हैं.

दिल्ली बॉर्डर पर जाम लगने की संभावना बताते हुए पुलिस ने वाहन चालकों को भरसक मेट्रो से यात्रा करने की सलाह दी है.

किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने वाले हैं.

किसानों के दिल्ली मार्च की सूचना पर दिल्ली पुलिस के साथ गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई है.

इसी के साथ दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग शुरू हो गई है

वहीं, सोमवार को गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली जाने वाले सभी मार्गों पर बैरियर लगाया जाएगा

ऐसे हालात में जाम लगने की संभावना है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस परिस्थिति को देखते हुए वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.