ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाकों को होगा फायदा
नोएडा के ओखला बैराज से हिंडन-यमुना डूब क्षेत्र होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे तक मार्जिनल बांध रोड पर एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से लोगों को जाम से राहत मिलेगी.
वहीं इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है.
वहीं अब प्रशासन से भी इस मामले में अपील की जाएगी.
19 किमी लंबे एक्सप्रेसवे के निर्माण से कई इलाकों को भी फायदा होगा.
नोएडा में लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए ओखला बैराज से यमुना एक्सप्रेसवे तक सड़क बनाने की तैयारी चल रही है. वहीं इस एक्सप्रेसवे से नोएडा एयरपोर्ट, मयूर विहार से चिल्ला एलिवेटेड रोड होते हुए कनेक्टिविटी मिलेगी.