फेस्टिव सीजन में श्वेता तिवारी की तरह कैरी करें पिंक साड़ी
स्टाइलिश लुक देख रह जाएंगे लोग
स्टाइल के मामले में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हमेशा टू डेट रहती हैं.
वेस्टर्न से लेकर एथनिक हर आउटफिट को अपने अंदाज के साथ कैरी करना ही श्वेता की खासियत है.
फेस्टिव सीजन में श्वेता तिवारी की तरह आप भी प्री-ड्रेप्ड साड़ी कैरी कर सकती हैं.
उनकी पेस्टल पिंक साड़ी काफी स्टाइलिश लग रही है.
उन्होंने हैवी एंबेलिश्ड ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है.
ड्ऱॉप इयररिंग्स और ब्रेसलेट उनके लुक को खास बना रहे हैं.
Learn more