साड़ी और लहंगा पहनकर हो गई हैं बोर, तो फेस्टिव सीजन में कैरी करें एथनिक सूट लुक
फेस्टिव सीजन में अक्सर महिलाएं सा़ड़ी या लहंगे जैसे आउटफिट पहनकर बोरिंग फील कर सकती हैं.
ऐसे में आप एथनिक सूट लुक भी ट्राई कर सकती हैं.
खास मौकों पर लड़कियां और महिलाएं खूबसूरत एथेनिक आउटफिट्स में खुद को स्टाइल करना पसंद करती हैं.
इस लुक में एक्ट्रेस संजीदा शेख ने बेहद खूबसूरत येलो कलर के सिल्क अनारकली सूट को मैचिंग चूड़ीदार और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है.
त्योहारों के मौकों पर ब्लू एंब्रॉयडरी वाला ये खूबसूरत स्वान व्हाइट अनारकली सूट लुक से इंस्पायर हो सकती हैं
राशि का ये रेड अनारकली लुक काफी ट्रेंडी और खूबसूरत है. फेस्टिव सीजन में इस लुक को मिनिमल गोल्डन ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं.
एक्ट्रेस अदिति ने इस लुक में मल्टी कलर फ्लावर प्रिंटेड लॉन्ग अनारकली सूट को बेहद खूबसूरत मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है.
Learn more