जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं

पहले उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की और फिर समय से पहले चुनाव कराने की मांग कर दी.

कहा जा रहा है कि इस बार 5 मुद्दे के इर्द-गिर्द ही दिल्ली का चुनावी दंगल देखने को मिल सकता है.

70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा का चुनाव फरवरी 2025 में प्रस्तावित है.

जहां आम आदमी पार्टी का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से है

हालांकि, कांग्रेस और बीएसपी जैसे पार्टियां भी चुनावी मैदान में उतरकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश करेगी

दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कम से कम 36 विधायकों की जरूरत होती है.

अरविंद केजरीवाल ने अपना इस्तीफा देते हुए समय से पहले इलेक्शन की मांग कर दिल्ली विधानसभा चुनाव का एजेंडा सेट कर दिया है