सिर्फ 8 गेंदों में खत्म हुआ यूपी टी20 का पूरा मैच

15 रन बने और 2 विकेट गिरे

फाइनल में पहुंची कानपुर सुपरस्टार्स

यूपी टी20 का दूसरा क्वालिफायर कानुपर सुपरस्टार्स के नाम रहा.

समीर रिजवी की कप्तानी वाली टीम ने लखनऊ फाल्कंस को हराकर फाइनल में जगह बना लिया है.

अब फाइनल में उनका सामना मेरठ से होगा.

बारिश की वजह 20 ओवर का मैच नहीं हो सका

इसलिए अंत में सुपर ओवर में मैच का फैसला हुआ.