सुर्यकुमार यादव का एक ही मैच में हुआ बुरा हाल, टीम से हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सख्ती बरतते हुए सभी खिलाड़ियों को घेरलू क्रिकेट में हिस्सा लेने की हिदायत दी थी

इसके बाद से टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं

इनमें से एक नाम सूर्यकुमार यादव का भी है.

उन्होंने हाल ही में मंबई की ओर से टीएनसीए इलेवन के खिलाफ एक मैच खेला था

एक मैच में ही उनकी इतनी बुरी हालत हुई कि उन्हें बेंगलुरु में मौजूद नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाना पड़ा

दरअसल, टीएनसीए इलेवन के खिलाफ लेग स्लिप में फील्डिंग करते हुए उनके दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई

इस कारण अब दलीप ट्रॉफी में उनके खेलने पर संदेह है. अगर समय से चोट नहीं ठीक हुआ तो उन्हें दलीप ट्रॉफी की टीम से बाहर होना पड़ सकता है.