प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च को मन की बात कार्यक्रम का 120वां एपिसोड पेश किया.

मन की बात कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में पूरे देश को ईद से लेकर चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा सहित भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, आज चैत्र नवरात्र के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है.

आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है. साथ ही आज से भारतीय नववर्ष की भी शुरुआत हो रही है.

ईद का त्योहार तो आ ही रहा है. ये त्योहार भारत की विविधता में एकता का अहसास कराते हैं.

पीएम मोदी ने आज के एपिसोड में कई मुद्दों को लेकर बात की.

जहां उन्होंने सबसे पहले बच्चों का जिक्र करते हुए गर्मियों की छुट्टियों का जिक्र किया.

पीएम ने इस मौके पर अपने स्कूल के दिनों को याद किया. पीएम ने कहा बच्चों को इन दिनों का सही इस्तेमाल करना चाहिए और कुछ नया सीखना चाहिए.

पीएम ने कहा, बच्चों के पास इन दिनों करने के लिए बहुत कुछ होता है, हुनर को तराशने का मौका, कई क्षेत्रों के कोर्स कर सकते हैं.