पूरे देश में हो रही भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.

दिल्ली से लेकर मुंबई तक और कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक भारी बारिश ने तबाही माच रखी है.

मुंबई मे एक बार से हुई भारी बारिश की वजह से हाहाकार मच गया है

वहीं दिल्ली में हथिनी कुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने की वजह से यमुना उफान पर हैं और बाढ़ जैसी परिस्थिति का खतरा बना हुआ है

फिलहाल सभी राज्यों की सरकारें और रेस्क्यू टीमें अलर्ट मोड पर हैं.

महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले करीब 24 घंटों से लगातार भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से ज्यादातर शहरों के हाल बेहाल हैं.

मुंबई की बात करें तो यहां भी बारिश का कहर अब सड़कों पर दिखाई दे रहा है.

मुंबई के माटुंगा रेलवे स्टेशन पर वॉटर लॉगिंग हो गई जहां पर चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.