सर्राफ से पांच लाख रुपये के जेवरों से भरा बैग लूटा, सीसीटीवी में कैद वारदात, विरोध पर बदमाशों ने की फायरिंग, कस्बे में दहशत
बरेली । जनपद के देवचरा में रविवार शाम बदायूं रोड पर सर्राफ से बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के जोर पर पांच लाख रुपये के जेवर से भरा बैग छीन लिया। विरोध पर बदमाश कई राउंड फायरिंग करते हुए बदायूं की ओर भाग गए।
थाना भमोरा पुलिस और फील्ड यूनिट ने मौके पर जांच की। पुलिस सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान में जुटी है। बदायूं की कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नागराज निवासी रोहित गुप्ता ने बताया कि उनकी देवचरा में सुनारों वाली गली में राधा माधव ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वह रविवार को दुकान बंद करके घर जा रहे थे। वह शाम 5 बजे बदायूं रोड पर रोडवेज बस के इंतजार में खड़े थे कि तभी तीन बाइकों पर सवार पांच-छह लोग बदमाश आए। चार बदमाशों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया और एक बदमाश कुछ दूरी पर तमंचा लेकर खड़ा रहा। बदमाश उनकी पीठ पर टंगे बैग को छीनने लगे और विरोध करने पर फायरिंग कर दी। डर कर उन्होंने बैग छोड़ दिया। बैग में करीब पांच लाख रुपये के जेवर और दुकान की चाबी थी। बैग छीनने के बाद बदमाश बदायूं की ओर भाग गए।
बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग
इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की। उन्होंने घटना की जानकारी थाना भमोरा में दी, तब मौके पर पुलिस और सीओ आंवला पहुंचे। कुछ देर बाद एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक ने घटनास्थल की जांच की। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस सीसीटीवी के अनुसार बदमाशों का पता लगा रही है। पुलिस का कहना है कि करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट हुई है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही पहचान
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पांच बदमाशों ने व्यापारी से 1.50 लाख रुपये की लूट की है। पांच बदमाश थे। एसओजी सर्विलांस और फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है। दो टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।