दो शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी किया गया शत-प्रतिशत तांबा बरामद
बुलन्दशहर : अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत खुर्जा देहात पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान शिकारपुर रोड़ झमका नाले के पास से दो शातिर चोरो को चोरी किये गये शत-प्रतिशत तांबा सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खुर्जा देहात पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता प्रेम कुमार शर्मा पुत्र रामदत्त शर्मा निवासी ग्राम नगला शेखू थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर, जितेन्द्र कुमार पुत्र होराम शर्मा निवासी ग्राम खड़वाया थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, बरामदगी 60 किलोग्राम तांबा (चोरी किया गया शत-प्रतिशत) गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 16/12/2024 की रात्रि में थाना खुर्जा देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम वाजीदपुर में भारत इलैक्ट्रिकल की दीवार तोड़कर 60 किलो तांबा चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जा देहात पर मुअसं- 489/24 धारा 305/317(2) बीएनएस पंजीकृत है थाना खुर्जा देहात पुलिस टीम मौहम्मद असलम थाना प्रभारी खुर्जा देहात, एस आई सवित कुमार, नितिन तोमर, सौरभ मलिक, विवेक कुमार, ।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।