
मथुरा । भारत सरकार के आदेश अनुसार जिला प्रशासन एवं सिविल डिफेंस मथुरा के द्वारा दिनांक 7 मई 2025 को एक भव्य मॉकड्रिल एवं ब्लैक आउट का आयोजन जिला अधिकारी सी पी सिंह एवं एस एस पी श्लोक कुमार एवं अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे राजेश यादव, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्य योगानंद पांडे के नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्मभूमि एवं इंडियन ऑयल कारपोरेशन मथुरा रिफाइनरी पर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया आग बुझाने के बाद हर किसी को अब ब्लैक आउट का इंतजार था।
इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय कंट्रोल रूम पर हॉट लाईन के माध्यम हवाई हमले का रेड सिग्नल शाम 7.29 पर मिलते ही सिविल डिफेंस के द्वारा हवाई हमले का सायरन बजाया गया ।

श्री कृष्ण जन्मभूमि एवं इंडियन ऑयल कारपोरेशन मथुरा रिफाइनरी पर सिविल डिफेंस मथुरा के उप नियंत्रक सुमित मौर्य चीफ वार्डन राजीव अग्रवाल डिप्टी चीफ वार्डन कल्याण दास अग्रवाल डिविजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी डिप्टी डिविजनल वार्डन राजेश कुमार मित्तल सीनियर स्टाफ ऑफीसर दीपक चतुर्वेदी बैंकर एवं सिविल डिफेंस मथुरा के द्वारा सिविल डिफेंस मथुरा की क्विक रिस्पांस टीम से पोस्ट वार्डन अशोक यादव जो कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल नागपुर एवं राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ से कई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं । उनको तत्काल प्रभाव से इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड मथुरा रिफाइनरी पर 20 सदस्य की टीम के साथ भेजा गया जहां उन्होंने अपन मोर्चा संभाला इसी क्रम में सिविल डिफेंस की 15 वार्डन पोस्ट को जिला प्रशासन एवं सिविल डिफेंस के वार्डन एवं स्वयंसेवक के साथ मिलकर श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा पर अपना मोर्चा संभाला जब तक बही थाना गोविंद नगर के आस पास के इलाकों की दुकान बन्द हो गई चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा दिखा इसके बाद करीब 15 मिनट तक श्री कृष्ण जन्मस्थली के आस पास बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया बही श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा एवं इंडियन ऑयल कारपोरेशन मथुरा रिफाइनरी के फार्म टैक नंबर जीरो वन टैंक एरिया परिसर पर सिविल डिफेंस के वार्डन एवं स्वयंसेवक सेल्टर लेते नजर आए।
मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के बाद जिला अधिकारी एवं एस एस पी मथुरा के द्वारा सिविल डिफेंस मथुरा की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही मॉक ड्रिल में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल रिफाइनरी, पुलिस प्रशासन, मेडिकल टीम एवं सिविल डिफेंस के वार्डन एवं स्वयंसेवक साथ ही इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड मथुरा रिफाइनरी के निर्देशक मुकुल गोयल आदि मौजूद रहे।