जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ । राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका आज सर्किट हाउस जांजगीर पहुँचे। यहां आईजी श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर श्री आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री उज्जवल पोरवाल ने भी स्वागत किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सी आर प्रसन्ना, एडीसी स्क्वा. लीडर श्री निशांत कुमार, संयुक्त सचिव हिना अनिमेष नेताम उपस्थित रहे।
मंगलवार 18 मार्च को प्रातः 9.25 बजे महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका सर्किट हाउस, जांजगीर से प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचेगे। महामहिम राज्यपाल एक पेड़ मॉं के नाम पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। महामहिम राज्यपाल प्रातः 11 बजे केंद्रीय योजनाओं का अवलोकन करने के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके उपरांत वे 12.45 बजे सक्ती जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला ब्यूरो- आनंद मराठे, जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ ।