सक्ती, छत्तीसगढ़ । जैजैपुर मालखरौदा छोटे सीपत गोबरा भाटा रोड निर्माण कार्य 20 /04/2020 चालू हुआ था जो अभी 2025 में पूरा डामरीकरण होकर तैयार हो गया है जिसके अंतर्गत आने वाले गांव कानाईडीह गांव में प्रोटेक्शन वाल नहीं होने के कारण डामरीकरण एवं जीएसईबी दोनों उखड़ कर रोड टूट रहा है ।
ठेकेदार और ADB के लापरवाही लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है कही रोड़ से गाड़ी निचे गिरने का डर तो कही बड़े गाड़ी के चपेट ने आने का डर देखा जाये तो 84 करोड़ के लागत से बना हुआ रोड सिस्टम के कमजोरी का शिकार हो गया हल्की बारिश होने पर यह रोड पूरा खत्म हो जाएगा एवं बड़ी-बड़ी गाड़ियां इस रोड में आए दिन चलते हैं जिसको किनारे खड़ा करने का भी जगह नहीं है अगर कोई इस रोड में पैदल चलता है उसे भी किनारे होने का जगह नहीं है ठेकेदार की लापरवाही के कारण से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और बड़ी घटना को नेवता दे रही है ।
इस रोड़ मे लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ राज्य सड़क क्षेत्र परियोजना ए.डी.बी प्रोजेक्ट का बड़ा भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है और नहीं बन पाया है प्रोटेक्शन वाल ।
जिला ब्यूरो- विजय कुमार, सक्ती, छत्तीसगढ़ ।