Site icon UDAY SAMACHAR (PRINT & DIGITAL MEDIA)

मां ने बड़े बेटे को मारकर घर में दफनाया, 8 महीने बाद खोदकर निकाला शव, परिवार के 4 लोगों को हिरासत में लिया

मां ने बड़े बेटे को मारकर घर में दफनाया, 8 महीने बाद खोदकर निकाला शव, परिवार के 4 लोगों को हिरासत में लिया

सक्ती, छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक भयावह मामला सामने आया है जिसमें मां ने अपने बड़े बेटे को ही मार डाला। जिसके बाद शव को घर में ही दफना दिया । जानकारी के अनुसार सरिता भारती ने मंझले बेटे और दूसरे पति के साथ मिलकर संदीप भारती की हत्या की। इसके बाद शव को घर में ही दफना दिया। 8 महीने बाद बाड़ी में खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया है।

मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है। दूर के रिश्तेदार ग्राम चारपारा के अरविंद भारती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई की। बॉडी मिलते ही तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है पूछताछ की जा रही है।

शव निकालने पहुंची पुलिस दूर के रिश्तेदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जानकारी के मुताबिक, आरोपी मां के पहले पति की मौत हो गई थी। ये उसका दूसरा पति था जिसके साथ मिलकर बेटे को मौत के घाट उतारा। शिकायत में अरविंद भारती ने बताया कि सरिता भारती ने अपने मंझले बेटे करन भारती और वर्तमान पति रंजीत भारती के साथ मिलकर बड़े बेटे संदीप भारती की हत्या की। वहीं, मौके पर पहुंची टीम जांच में जुटी मामले की सूचना मिलते ही सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। एसडीएम की अनुमति के बाद शव को निकालने की कार्रवाई की गई। मालखरौदा थाना प्रभारी सतरूपा तारम ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच जारी है। पूछताछ के बाद हत्या के कारण का खुलासा हो पाएगा।

जिला ब्यूरो- विजय कुमार, सक्ती, छत्तीसगढ़ ।

Exit mobile version