बूंदी, राजस्थान । देईखेड़ा क्षेत्र में गैंता माखिदा रोड पर सोमवार रात को एक ट्रक व चारे से भरी पिकअप में टक्कर हो गई हादसे से पिकअप के चारे में आग लगने से पिकअप चलकर राख हो गई हालांकि हादसे में कोई जनहानि नही हुई देईखेड़ा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल हिम्मत सिंह ने बताया कि सोमवार देर को रात को माखिदा गांव के पास हादसे में पिकअप के जलने की सूचना मिलने पर मय जाब्ते के मौके पहुच कर लाखेरी से दमकल बुला कर पिकअप में लगी आग को बुझाया गया वही मौके पर दोनों ही वाहनों के चालक नही मिले सम्भवतया टक्कर होने पर दोनों मौके से फरार हो गई ट्रक में सीमेंट भरा था और पिकअप में सुखा चारा मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।
सड़क हुई जाम
हादसे के बाद पिकअप में भरे चारे में आग लगने से निकली लपटों के कारण वाहनो के वँहा से निकलना बाधित हो गया और सड़क पर दोनों वाहनों की कतार लग गई यह सड़क एक्सप्रेस वे सड़क से कोटा बारा व मध्यप्रदेश के श्योपुर को जोड़ती है ऐसे थोड़ी देर में यंहा वाहनों की लम्बी कतार लग गई बाद में पुलिसकर्मियों ने यातायात बहाल करवाया
चार दिन में दूसरी घटना
जिम्मेदारों के मौन होने पर फोरी कार्यवाही के कारण
बेखोफ ओवरलोड चारे से भरे वाहन बन रहे है हादसे का कारण सड़क पर दिनभर में दर्जनों ट्रेक्टर व पिकअप सूखे चारे से ओवरलोड होकर दौड़ते रहते है जो पूरी सड़क को घेर कर चलते है ऐसे में आये दिन ही हादसे का कारण बन रहे है अभी शनिवार को भी माखिदा रोड पर ही अनियंत्रित होकर चारे से भरे ट्रॉली के पलटने से चालक युवक की मौत हो गई थी ।
संवाददाता- दिनेश, देईखेड़ा, बूंदी, राजस्थान ।