राजधानी दिल्ली में सोमवार को यमुना नदी पुराने रेलवे पुल पर खतरे का निशान पार कर गईं.
इस समय नदी का जलस्तर 205.36 मीटर दर्ज किया गया.
दिल्ली के लिए चेतावनी स्तर 204.50 मीटर, जबकि खतरे का स्तर 205.33 मीटर है और 206 मीटर पर लोगों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है
नदी के जलस्तर और संभावित बाढ़ पर नजर रखने के लिए पुराना रेलवे पुल मुख्य अवलोकन स्थल है
वहीं यमुना के खतरे के निशान के ऊपर जाने के बाद निचले इलाकों यमुना बाजार में पानी भरना शुरू हो चुका है.
बता दें कि दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर सोमवार सुबह सात बजे यमुना नदी का जलस्तर 204.80 मीटर के स्तर तक पहुंच गया था.
यह दूसरा दिन था, जब जलस्तर चेतावनी के निशान से ऊपर रहा.
केंद्रीय जल आयोग द्वारा रविवार को जारी बाढ़ संबंधी परामर्श के अनुसार, दिल्ली में यमुना का जलस्तर 19 अगस्त तक 206 मीटर तक पहुंचने का अनुमान है.
Learn more