सूरजभान सरस्वती विद्या मन्दिर में विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए मॉडल प्रोजेक्ट
बुलंदशहर । शिकारपुर नगर के सूरजभान सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ एसडीएम दीपक कुमार पाल, द्वारा फीता काटकर व विद्यालय के अध्यक्ष विजेन्द्र दत्त शर्मा, प्रबंधक अनिल कुमार मित्तल, एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्म सिंह, तथा प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्चन कर किया गया ।
इस मौके पर बुलन्दशहर सह जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश यादव, विद्या भारती क्षेत्रीय अध्यक्ष मनवीर सिंह, विद्या भारती कार्यकारिणी के सदस्य रमेश चन्द्र पांडे, जेपी विश्वविद्यालय अनूपशहर के कुलपति प्रोफेसर राजीव सक्सेना, श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय के प्राचार्य ललित कुमार, तथा सीओ शिव ठाकुर, आदि इस कार्यक्रम के साक्षी बने कार्यक्रम के संयोजक केशव कुमार, रहे कार्यक्रम की प्रस्ताविकी विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्म सिंह, द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन सामाजिक विभाग के वरिष्ठ आचार्य तेजवीर सिंह, ने किया कार्यक्रम के संयोजक, ने बताया कि भारत के वैज्ञानिकों ने सर्वप्रथम कोलकाता में अपनी खोज विज्ञान के क्षेत्र में कर अपना व भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में अर्जित कराया जब से ही भारत में यह दिन विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अमूल्य योगदान के लिए वैज्ञानिक सी.वी. रमन को विज्ञान के क्षेत्र में 1930 ई. में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के 448 बाल वैज्ञानिकों प्रतिभाग किया उन्होंने अपने मॉडल और प्रोजेक्ट द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए सोलर सिस्टम, प्रदूषण निवारण मॉडल, स्मार्ट डस्टबिन, रोबोट मॉडल, ड्रोन कैमरा, भारतीय संस्कृति के प्रतीक, एवं मार्केटिंग में एटीएम का प्रयोग बैंक से सम्बन्धित जानकारी नई करेंसी, पुरानी करेंसी, तथा कला के क्षेत्र में, सेंसर द्वारा बनी हुए विभिन्न टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित प्रोजेक्ट तैयार किए गए वर्तमान समय की आवश्यकताओं को समझते हुए बाल वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी को भव्य रूप प्रदान किया तथा विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ एवं उनके जीवन वृतांत इस विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया इस मौके पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य योगेश चन्द गुप्ता, हरकेश कुमार मीणा, कोमल प्रसाद शर्मा, मनोहर लाल, रोबिन कुमार, महेश शर्मा, अनित कुमार, प्रवीण कुमार गणित, ललित कुमार पाठक, यशपाल सिंह, सोनाली राजदूत, कनिका गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।