छतारी पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी पोक्सो एक्ट में वांछित एक नफर अभियुक्त को 24 घंटे किया गिरफ्तार
बुलंदशहर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा जनपद में अपराध नियंत्र वारन्टियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र, के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी डिबाई शोभित कुमार, के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष संदीप कुमार, के नेतृत्व में छतारी पुलिस द्वारा मु0अ0स0/0466 धारा 75(2) 351(2)352 बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त प्रशान्त पुत्र सतीश नि. गांव नगलीया थाना छतारी जिला बुलन्दशहर को 24 घंटे में गांव सिध्दगढी को जाने वाले रास्ते पर पकड़ कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया गिरफ्तार करने वाली टीम सन्दीप कुमार थानाध्यक्ष थाना छतारी, उपनिरीक्षक हरपाल सिंह थाना छतारी उपनिरीक्षक यशपाल सिंह थाना छतारी जनपत बुलंदशहर ।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।