कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने की गंदी चाल चली, पीएम मोदी ने किया बड़ा हमला

0
कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने की गंदी चाल चली, पीएम मोदी ने किया बड़ा हमला

एक ओर जहां विपक्षी दल संसद में सरकार को बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं वहीं इस बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अपने पापों को लंबे समय तक छिपा नहीं सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने गंदी चाल चली। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट डाले और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन वे इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासन में हुए हैं। वे सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी ठोस काम नहीं किया। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, डॉ. अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के पापों की एक पूरी लिस्ट है। कांग्रेस ने उन्हें एक बार नहीं बल्कि दो बार चुनावों में हराया। पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया। उन्हें भारत रत्न देने से इनकार किया गया।

वहीं संसद के सेंट्रल हॉल में उनके चित्र को सम्मानित स्थान नहीं देना भी कांग्रेस की सोच को दर्शाता है। पीएम मोदी ने आगे कहा, अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम यह सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ और कई वर्षों के कुकर्मों, खासकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छिपा सकते हैं, तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं! देश के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है।

पीएम मोदी ने राज्यसभा में अमित शाह के भाषण का वीडियो सारांश शेयर किया और कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह जी ने डॉ. अंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों से वे स्पष्ट रूप से स्तब्ध और स्तब्ध हैं, यही कारण है कि वे अब नाटकबाजी में लिप्त हैं! यह कांग्रेस के लिए दुख की बात है कि लोग सच्चाई जानते हैं । दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश जारी किया जिसमें गृह मंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं कि , ‘‘अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’ इसी बयान को लेकर विपक्षी सदस्यों ने अमित शाह पर बाबा साहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © UDAY SAMACHAR | CoverNews by AF themes.
किसानों का दिल्ली कूच… नोएडा के सटे सभी बॉर्डर पर अलर्ट; इन रास्तों से बचकर निकलें ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ब्लाउज के ये डिजाइन करें ट्राई, मिलेगा स्टनिंग लुक नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाकों को होगा फायदा यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये ब्लाउज और लहंगा डिजाइन, फेस्टिव सीजन में ऐसे करें कैरी सियासी पिच तैयार, किन पांच बड़े मुद्दों पर लड़ा जाएगा दिल्ली विधानसभा का चुनाव? 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा… मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने बताया कैसे मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन Truke BTG 500: मात्र 999 रुपये में आए ये हेडफोन, बैटरी चलेगी पूरे 10 घंटे Delhi Excise Policy Case: क्या आज जेल से रिहा होंगे CM केजरीवाल? जमानत पर SC सुनाएगा फैसला