युवक का अपहरण करने का फरार आरोपी गिरफ्तार, दो लाख की मांगी थी फिरौती, पुलिस ने 6 को पहले ही दबोचा
बूंदी, राजस्थान । पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर फ़िरौती मागने के एक फरार आरोपी को शनिवार को गिरप्तार किया है मामले मे 6 आरोपीयों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है आरोपी ने करवर निवासी एक यवक का अपहरण कर लिया था गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से ही 30 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं इंदरगढ़ एस एच ओ दिनेश शर्मा ने बताया कि करवर निवासी एक यवक का अपहरण कर की फिरोति की मांग करने वाले पर आरोपी अमन उर्फ लाला को बापर्दा गिरफ्तार किया है
घटना अगस्त महीने की है जब बुड करवर निवासी चोथमल मीणा ने रात 9:00 बजे सूचना दी कि मेरा पुत्र विकास मीणा श्याम 4:00 बजे घर से निजी कम से इंदरगढ़ गया था जो वापस नहीं आया उसे चार पांच व्यक्ति इंदरगढ़ से अपहरण कर ले गए और ₹200000 की मांग कर रहे हैं पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है वह एक नाबालिक को डिटेल किया है ।
पुलिस ने आरोपी से कार को भी जप्त किया है घटना में शामिल मुख्य आरोपी अमन उर्फ लाला फरार था यह आरोपी साथीरे वह आपराधिक प्रगति का बदमाशा बताया गया पुलिस ने इसको वापर्दा गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थाने में हत्या का प्रयास अपहरण चोरी सहित अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं इससे पहले इस प्रकरण में पुलिस ने प्रसवंत केवट अल्पेश सदाव अशरफ अली कालू रईस पठान उर्फ राजा खान को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी हैं और एक नाबालिक को डिटेल किया है ।
संवाददाता- महावीर सुमन, इंदरगढ़, बूंदी, राजस्थान।