देवरिया में अनियंत्रित होकर पलटा LPG गैस से भरा टैंकर, कपरवार-रुदपुर हाइवे पर रोका गया आवागमन
देवरिया । जिले में शनिवार की सुबह एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। ये हादसा मदनपुर थानाक्षेत्र के ग्राम महेन के जोगिबीर मोड़ स्थित ईंट भट्ठे के पास हुआ। हालांकि हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। चालक बाल-बाल बच गया। मौके पर प्लांट के अधिकारी व कर्मचारी पहुंच कर हालात का जायजा ले रहे हैं। अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है।
प्रशासन ने विद्युत आपूर्ति बंद करने के साथ ही मार्ग से आवागमन रोक दिया है। रेस्क्यू टीम हालात सामान्य करने के प्रयास में जुटी है। आपको बता दें कि हल्दिया से बीपीसीएल का टैंकर एलपीजी गैस लेकर बैतालपुर डिपो जा रहा था। सुबह के समय कोहरा और कपरवार-रुदपुर हाइवे पर मोड़ होने से प्रतापगढ़ निवासी चालक सरवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिसकी वजह से अनियंत्रित टैंकर सड़क पर ही पलट गया।
अनहोनी की आशंका से क्षेत्र में दहशत
एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटने की जानकारी होते ही अनहोनी की आशंका से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के दोनों तरफ बैरिकेटिंग कर मुख्य मार्ग से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। बीपीसीएल के बैतालपुर डिपो के प्लांट इंचार्ज रविश पटेल ने बताया कि क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा कराया जा रहा है। स्थिति सामान्य होने पर डिपो ले जाकर गैस को खाली कराया जाएगा। रेस्क्यू के लिए फायर सर्विस की टीम को बुला लिया गया है।
पोल से टकराता टैंकर तो घट जाती बड़ी घटना
एलपीजी गैस से भरा टैंकर जिस जगह पर पलटा है, वहां पास ही में बिजली का पोल लगा है। संयोग ठीक था कि टैंकर पोल से नहीं टकराया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। मदनपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर डायल 112 के साथ ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जब तक टैंकर का रेस्क्यू नहीं हो जाता, तब तक आवागमन बंद कर दिया गया है।
जिला ब्यूरो- सुंदरम मिश्रा, देवरिया ।