
हमीरपुर। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी अरूण कुमार सिंह की उपस्थिति में जनपद के व्यापारी एवं उद्योग बन्धुओं के साथ आयोजित बैठक में सरकार की विभिन्न प्रकार की रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा व्यापारियों एवं उद्यमियों समस्याएं सुनीं गयीं।
उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल के प्रकरणों, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन योजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले आवेदनों को किसी भी दशा में पेंडिंग न रखा जाए तथा नियमानुसार स्वीकृत कर समय से निस्तारित किया जाए।जिलाधिकारी ने ऋण एवं रोजगारपरक योजनाओं को लेकर कहा कि बैंकर्स ऋण योजनाओं का लाभ देने में ज्यादा औपचारिक न बने। उन्होंने सीएम युवा योजना के बारे में कहा कि यह सरकारी की महत्वपूर्ण रोजगारपरक योजना है, इसको लागू करने में अधिकारी गण किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। बैंकर्स यदि योजना के तहत ऋण देने में बाधा उत्पन्न करेगें तो उन पर कार्यवाही की जाएगी। इस योजना के तहत रू 5 लाख तक के उद्योगों/सेवा परियोजनाओं पर 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त एवं बिना गारंटी के ऋण की सुविधा है तथा परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान भी है। व्यापार बंधुओ की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के व्यापारी बंधुओं की बिजली, पानी, अतिक्रमण, जामिंग, साफ.सफाई, नगर क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था, जीएसटी भुगतान आदि से संबंधित समस्याएं सुनीं गयीं। साथ ही समस्याओं का नियमानुसार निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर आगामी तीजा महोत्सव के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा जुलूस/शोभा यात्राओं से संबंधित सड़कों की मरम्मत, नियमित साफ सफाई एवं कूड़ा उठान करने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी,अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता अपर जिलाधिकारी न्यायिक रिजवाना शाहिद, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार, उपजिलाधिकारी राठ अभिमन्यु कुमार, उपायुक्त उद्योग रवि वर्मा, उपायुक्त वाणिज्य कर सहित अन्य संबंधित अधिकारीध्कर्मचारी तथा उद्यमी एवं व्यापारी बन्धु मौजूद रहे।
रिपोर्ट
सुनील कुमार
उदय समाचार ब्यूरो, हमीरपुर
मो. 8317001799