
मैनपुरी । दान्नाहर थाना क्षेत्र के पास कन्नौज डिपो की एक रोडवेज बस जो लखनऊ से बाया मैनपुरी मथुरा से अजमेर राजस्थान जा रही थी अचानक से थाना दन्नाहार से करीब 500 मीटर पीछे मैनपुरी की तरफ अनियंत्रित होकर डिवाडवर से टकराकर पलट गयी सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस ने बस से पलटी हुई सवारियों को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मैनपुरी के लिए भेजा ।
बस मे सवार करीब 65 से 70 सवारी थी जिसमे 18 लोग घायल हो गये थे एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी जिसे सैफई पी जी आई हॉस्पिटल भेजा गया 9 लोगों का मैनपुरी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं जहा घायलों के हाल-चाल लेने जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक और सी ओ सिटी अपने पुलिस बल के साथ पहुचे बाकी लोगों को हल्की चोटें आयी थीं जिन्हें डॉक्टरों द्वारा छुट्टी दे दी गई है। यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया गया है। पलटी हुई बस को हाइड्रा / क्रेन की मदद से हटाया गया हैं यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर भेजा जा रहा है।
संवाददाता- गिरजेश कुमार, करहल, मैनपुरी ।