
फिरोजाबाद । जनपद के थाना एका क्षेत्र में एक स्कूल वैन में एलपीजी गैस भरते समय बड़ा हादसा हो गया। शनिवार को स्कूल जाते समय एका रामपुर रोड पर चालक ने वैन में गैस सिलेंडर से एलपीजी भरनी शुरू की। वैन में कुछ बच्चे अंदर बैठे थे, जबकि कुछ बाहर खड़े थे। गैस भरते समय अचानक वैन में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही वैन में बैठे बच्चों ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा के लिए लोगों को वैन से एक किलोमीटर दूर हटा दिया गया। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कूल वैन पूरी तरह जल चुकी थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस हादसे में किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर एका रमित कुमार आर्य का कहना है कि इस घटना को लेकर जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।