
जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ । विधायक ब्यास कश्यप ने प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि विधानसभा सत्र में एक अतारांकित प्रश्न के जवाब में बताया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग में प्रदेश में शिक्षक संवर्ग के 56601 पद रिक्त हैं। इतनी अधिक मात्रा में स्कूलों में शिक्षकों की कमी होेने से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
वहीं पदोन्नति के पात्र शिक्षकों को समय पर पदोन्नति नही मिलने से उनमें भी नाराजगी है। उन्होंने प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन तथा प्रदेश के डी एड एवं बी एड डिग्री धारी प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए शीघ्र ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की है।
जिला ब्यूरो- आनंद मराठे, जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ ।