डीएम की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई

0
डीएम की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई

बुलन्दशहर । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में एक परिवार एक पहचान योजनान्तर्गत फैमिली आई0डी0 कार्ड बनवाए जाने तथा सत्तर वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुभाष नेमा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशनकार्ड के पात्र नहीं हैं, उन्हें फैमिली आई०डी० पोर्टल https://familyid.up.gov.in के माध्यम से फैमिली आई०डी० उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की गयी है। भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु फैमिली आई०डी० से सहूलियत होगी। जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं वे भी स्वेच्छा से फैमिली आई०डी० प्राप्त कर सकते हैं। परिवार की परिभाषा-


1-स्वयं पुरुष या स्त्री और उसकी पत्नी अथवा उसका पति (न्यायिक रूप से पृथक् पति या पत्नी से भिन्न)
2- स्वयं के माता-पिता
3- स्वयं पर आश्रित व्यस्क व अवयस्क भाई-बहन
4- वयस्क भाई-बहन व हों। संयुक्त परिवार के रूप में रहते हों।
5- अवयस्क संतान व संतानें
6- आश्रित वयस्क संतान व संतानें (न्यायिक रूप से पृथक् विवाहित पुत्री सहित),
7- विवाहित अथवा अविवाहित वयस्क पुत्र एवं उसकी पत्नी एवं संतानें जो संयुक्त परिवार के रूप में साथ रहते हों।
8- दत्तक पुत्र/पुत्री,
9- अन्य कोई ऐसा वयस्क, अवयस्क व्यक्ति जो परिवार के मुखिया व कमाऊ सदस्य पर आश्रित हो, जिसको परिवार के सदस्य के रूप में जोड़ना चाहें। उन्होंने बताया कि आवेदक या परिवार का कोई वयस्क सदस्य जो फैमिली आई०डी० हेतु स्वयं एवं परिवार के अन्य सदस्यों की ओर से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
फैमिली आई०डी० निर्मित करने हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया-
1. प्रत्येक फैमिली आई०डी० पंजीकरण हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार चाछित है।
2. परिवार के सभी सदस्यों का आधार किसी मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए, जिससे कि परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल ओ०टी०पी० द्वारा सत्यापन हो सके। यदि आधार से लिंक नम्बर बदल गया है तो आवेदक को अपना नवीन व सही मोबाइल नम्बर आधार से लिंक करते हुए अपडेट करना चाहिए।
3. प्रत्येक फैमिली आई०डी० पंजीकरण के समय परिवार के सभी सदस्यों का आधार संख्या के सापेक्ष ओ०टी०पी० आधारित e-KYC होगा।
4. यदि परिवार का कोई सदस्य पूर्व में किसी अन्य परिवार से जुड़ा हुआ है, तो उसका पंजीकरण नहीं किया जा सकेगा।
5. आवेदक अपना पंजीकरण फैमिली आई०डी० पोर्टल (https://familyid.up.gov.in) पर दिये गये “Register” लिंक के माध्यम से करेगा।
6. आवेदक अपना नाम एवं मोबाइल नम्बर के माध्यम से मोबाइल ओ०टी०पी० तथा कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करेगा।
7. यदि परिवार के पास पूर्व में राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आई०डी० पोर्टल पर आधार नम्बर के साथ लॉगिन करने पर यह मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध है। आवेदक दिये गये टैब पर क्लिक कर अपना फैमिली आई०डी० प्रिंट व डाउनलोड कर सकते हैं।
8. यदि परिवार के पास राशनकार्ड उपलब्ध नहीं है तो फैमिली आई०डी० पोर्टल पर आवेदक द्वारा मोबाइल नम्बर एवं आधार संख्या दर्ज करने पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आई०डी० उपलब्ध नहीं है। आवेदक द्वारा तदोपरान्त अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।
9. (क) पंजीकरण की प्रक्रिया में आवेदक द्वारा अपने परिवार के समस्त सदस्यों का नाम तथा आधार संख्या डालने पर उनके आधार लिंक्ड मोबाइल पर ओ०टी०पी० प्राप्त होगा।
(ख) ओ०टी०पी० डालने के पश्चात् सदस्य का नाम, जन्म तिथि व वर्ष, लिंग व पिता व संरक्षक का नाम स्वतः प्रदर्शित होगा।
(ग) परिवार के सदस्यों की वैवाहिक स्थिति, पति व पत्नी का नाम, मौबाइल नम्बर, आवेदक से सम्बन्ध तथा व्यवसाय के फील्ड भरने के पश्चात् सुरक्षित करनी होगी।
(घ) परिवार के समस्त सदस्यों को जोड़ने के उपरान्त आगे बढ़ने हेतु दिये गये टैब को क्लिक कर पता भरने वाला पेज प्रदर्शित होगा। आवेदक द्वारा पता भरने हेतु शहरी अथवा ग्रामीण टैब का चयन किया जायेगा। शहरी टैब चयन किये जाने की दशा में ड्रॉप डाउन मेनू से जनपद का चयन करना होगा व तत्पश्चात् तहसील का चयन ड्रॉप डाउन मेनू से किया जायेगा। आवेदक को निर्धारित कॉलम में अपना पूरा पता यथा- मकान संख्या, गली व मोहल्ला, लैंडमार्क तथा पिनकोड भरा जायेगा।
ग्रामीण टैब चयन किये जाने की दशा में ड्रॉप डाउन मेनू से जनपद व उसके सापेक्ष ड्रॉप डाउन मेनू से ही तहसील, विकासखण्ड व ग्राम पंचायत का चयन किया जायेगा तथा निर्धारित कॉलम में मजरा व गाँव व टोला, गली व पोस्ट व मकान नं०, लैंडमार्क तथा पिनकोड भरा जायेगा।
सही पता भरने के पश्चात् सुरक्षित कर आगे बढ़ने के विकल्प पर क्लिक किया जायेगा।
10. आवेदक तथा उसके परिवार के सदस्यों का पूर्ण विवरण तथा पता स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा। आवेदक समस्त विवरण से संतुष्ट होने की दशा में फाइनल सबमिशन का बटन क्लिक करेगा, अन्यथा की दशा में बैंक जाकर अपने विवरण में वांछित बदलाव कर सकेगा।
11. फाइनल सबमिशन करने के उपरान्त स्क्रीन पर फैमिली आई०डी० हेतु आवेदन संख्या (15 डिजिट में) तथा प्रोविजनल फैमिली आई०डी० (12 डिजिट में) प्रदर्शित होगी तथा उसको प्रिंट करने का विकल्प भी उपलब्ध होगा।क्यू०आर० कोड युक्त प्रोविजनल फैमिली आई०डी० के प्रिंट आउट में परिवार के सदस्यों के फोटो, नाम, लिंग, जन्मतिथि, पिता व संरक्षक का नाम, आवेदनकर्ता के साथ सम्बन्ध व मास्क्ड आधार तथा पता प्रदर्शित होगा।
12. पोर्टल द्वारा आवेदन संख्या एवं अनन्तिम फैमिली आई०डी० जनरेट होने के उपरान्त इसकी सूचना एस०एम०एस० के माध्यम से आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त हो जाएगी।
13. आवेदन यथास्थिति शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सम्बन्धित जारीकर्ता अधिकारी के इनबॉक्स में प्रदर्शित होगा। जारीकर्ता अधिकारी के द्वारा सम्बन्धित जाँच अधिकारी को स्थलीय जाँच हेतु आवेदन ऑनलाइन प्रेषित किया जायेगा। जाँच अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र का भौतिक स्थलीय सत्यापन कर आख्या जारीकर्ता अधिकारी को ऑनलाइन प्रेषित की जायेगी।
14. पोर्टल द्वारा अंतिम रूप से फैमिली आई०डी० निर्मित होने एवं निरस्त होने की सूचना एस०एम०एस० के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर स्वतः प्राप्त हो जाएगी।
15. परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा फैमिली आई०डी० के पंजीकरण की अद्यतन स्थिति / प्रगति को “Track Application Status” लिंक पर जाकर आवेदन संख्या डालकर प्राप्त किया जा सकता है।
16. फैमिली आई०डी० हेतु आवेदन जारीकर्ता अधिकारी द्वारा स्वीकृत होने की दशा में आवेदक को एस०एम०एस० के माध्यम से फैमिली आई०डी० संख्या प्रेषित की जायेगी। आवेदक द्वारा पोर्टल से भी अपनी फैमिली आई०डी० संख्या ज्ञात की जा सकती है एवं इसका प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है।
बैठक में उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में माह नवम्बर, 2024 के अन्तिम सप्ताह में जनपद में कुल 23901 फैमिली कार्ड स्वीकृत किये गये है। फैमिली कार्ड स्वीकृति में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति में जनपद प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। इस उपलब्धि में ग्रामीण क्षेत्र का योगदान सराहनीय है।

बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विभाग समन्वय स्थापित कर फैमिली आई0डी0 व 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान की गति बढ़ाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष ससमय पूर्ण करें। जिससे आमजन को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © UDAY SAMACHAR | CoverNews by AF themes.
UGC NET Exam: 15 जनवरी की यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित, बाद में जारी होगी नई तारीख दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता में सुधार, हटाई गईं ग्रैप-3 की पाबंदियां किसानों का दिल्ली कूच… नोएडा के सटे सभी बॉर्डर पर अलर्ट; इन रास्तों से बचकर निकलें ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ब्लाउज के ये डिजाइन करें ट्राई, मिलेगा स्टनिंग लुक नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाकों को होगा फायदा यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये ब्लाउज और लहंगा डिजाइन, फेस्टिव सीजन में ऐसे करें कैरी सियासी पिच तैयार, किन पांच बड़े मुद्दों पर लड़ा जाएगा दिल्ली विधानसभा का चुनाव? 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा… मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने बताया कैसे मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन