कांग्रेस विधायक के ऊपर लगे       आरोप बेबुनियाद, ब्यास कश्यप एक खुली किताब

0
कांग्रेस विधायक के ऊपर लगे       आरोप बेबुनियाद, ब्यास कश्यप एक खुली किताब

उदय समाचार ब्यूरो, आनंद मराठे
जांजगीर, छत्तीसगढ़ । पीयूष जायसवाल से मेरी मुलाकात मीडिया के कार्यक्रमों में हुई है। उस कार्यक्रम में भाजपा की सांसद के साथ साथ भाजपा के अन्य नेतागण भी मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल तथा भाजपा नेता कृष्णकांत चन्द्रा ने बगैर तथ्य के ब्यास कश्यप के खिलाफ बात की है जो उचित नहीं है। राज्य में उनकी सरकार है, केन्द्र में उनकी सरकार है। यदि मैं गलत हूं तो एफआईआर करा दे। मैं कौन हूं, कैसे हूं जनता सब जानती है। ब्यास कश्यप एक खुली किताब है। मैं हर चुनौती को स्वीकार करता हूं।

उपरोक्त बातें जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने विधायक कार्यालय जांजगीर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही। पीयूष जायसवाल को संरक्षण देने संबंधी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल तथा भाजपा के सक्ती जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चन्द्रा के आरोपों का जवाब देने के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि आरोप लगाने वाले कौन है, कृष्णकांत चन्द्रा जिसे बालेश्वर साहूु ने विधानसभा चुनाव में पराजित किया, नारायण चंदेल जिसे जनता ने नकार दिया और ब्यास कश्यप को स्वीकार किया। पीयूष जायसवाल से मेरी मुलाकात मीडिया के कार्यक्रमों में हुई है। एक मीडिया कार्यक्रम की ओर से आयोजित सम्मान समारोह था, उक्त कार्यक्रम में हम लोगों के साथ भाजपा नेता रवि पाण्डेय और अमर सुल्तानिया भी साथ थे।

दूसरा कार्यक्रम नई दुनिया की ओर से आयोजित सम्मान समारोह था जिसमें हम लोगों के साथ साथ भाजपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े भी उपस्थित थी। किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के फोटो के आधार पर आरोप लगाना ओछी मानसिकता को दर्शाता है। पीयूष जायसवाल के फोटो तो नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ भी है। गृहमंत्री विजय शर्मा पीयूष का सम्मान कर रहे हैं। नारायण चंदेल विधानसभा चुनाव में अपनी हार की खीझ मिटा रहे हैं। यदि नारायण चंदेल प्रताड़ित नहीं करते तो मैं भाजपा छोड़ कांग्रेस में नही आता। मैं कांग्रेस पार्टी और जनता जनार्दन को धन्यवाद देता हूं। मैं बीजेपी में रहा हूं तो बीजेपी के नेता मेरी जीत पर बधाई देते हैं।

जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने बताया कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पीयूष जायसवाल अन्य लोगों के साथ उन्हें बधाई देने के लिए आया था। तब उन्होंने बताया था कि वो भाजपा विचारधारा के हैं, श्रीराम जी को मानते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में मैं आपका सहयोग नही किया हूं पर आप जीत गए हो इसलिए बधाई देने के लिए आया हूं। उसके बाद पीयूष जायसवाल से दूसरी बार मुलाकात दैनिक भास्कर की ओर से चांपा में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में हुआ था जहां उसने बताया था कि वो प्रापर्टी डिलिंग का काम करता है। वहीं उन्होंने बताया कि नई दुनिया की ओर से दुबई में कार्यक्रम है, वीजा हो तो दुबई जा सकते हैं। दुबई में पीयूष के साथ साथ नई दुनिया के चालीस से भी ज्यादा लोग साथ थे। हम लोगों के विधायक बनने के बाद क्षेत्र को एक लाख का काम नहीं मिला है। अपनी नाकामी छिपाने के लिए ये लोग हमारा नाम ले रहे हैं। हमारा नाम लेकर वों पीयूष से पैसे की मांग कर रहे हैं। उन्हें धमकी भरा फोन कर रहे हैं।

माननीय वनमंत्री के नाम से उसके आफिस से धमकी भरा फोन आया जिसे मैंने माननीय मंत्री जी के संज्ञान में लाया जिस पर कुछ दिनों तक मामला शांत रहा उसके बाद फिर आरोप लगने प्रारंभ हो गए। पीयूष जायसवाल ने मुझसे प्रापर्टी डिलिंग करने की बात बताई थी। वो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं, किसानों को ठगते हैं, महादेव एप में पैसा लगाते हैं ऐसी कोई भी जानकारी मुझे नहीं है। मैंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि पीयूष ने यदि किसी को8 गढ़ेवाल शक्ति सिंह, बल्ला सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © UDAY SAMACHAR | CoverNews by AF themes.
किसानों का दिल्ली कूच… नोएडा के सटे सभी बॉर्डर पर अलर्ट; इन रास्तों से बचकर निकलें ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ब्लाउज के ये डिजाइन करें ट्राई, मिलेगा स्टनिंग लुक नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाकों को होगा फायदा यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये ब्लाउज और लहंगा डिजाइन, फेस्टिव सीजन में ऐसे करें कैरी सियासी पिच तैयार, किन पांच बड़े मुद्दों पर लड़ा जाएगा दिल्ली विधानसभा का चुनाव? 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा… मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने बताया कैसे मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन Truke BTG 500: मात्र 999 रुपये में आए ये हेडफोन, बैटरी चलेगी पूरे 10 घंटे Delhi Excise Policy Case: क्या आज जेल से रिहा होंगे CM केजरीवाल? जमानत पर SC सुनाएगा फैसला