कौशाम्बी में खाद वितरण में लापरवाही पर जिलाधिकारी का कड़ा प्रहार, कई सहकारी समिति के सचिवों पर गिरी गाज
कौशाम्बी । जिले में खाद वितरण में लापरवाही और अनियमितता पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कड़ी कार्रवाई की है। जिले की साधन सहकारी समितियों में हुए इस गड़बड़ी पर डीएम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए नेवादा, तिलगुड़ी, बिदांव और पुरखास समितियों के सचिवों पर FIR दर्ज कराने का आदेश दिया है। साथ ही मंझनपुर समिति के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, और अन्य सात सचिवों का एक दिन का वेतन भी रोकने का सख्त निर्देश जारी हुआ है।
कास्तकारों को हो कोई असुविधा, यह बर्दाश्त नहीं
खाद वितरण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी हुल्गी ने अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि उर्वरक का वितरण केवल खतौनी और आधार कार्ड देखने के बाद ही किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि वितरण प्रक्रिया में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और छोटे कास्तकारों को प्राथमिकता के आधार पर खाद दिया जाए।
अधिक खाद लेने वाले किसानों का तत्काल सत्यापन
कौशाम्बी जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिया कि अक्टूबर महीने में 20 बोरी से अधिक खाद (डीएपी एवं एनपीके) लेने वाले किसानों का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए और उनकी रिपोर्ट फोटो सहित प्रस्तुत की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी डॉ. संतराम तथा सहकारी समिति के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कौशाम्बी से धर्मेन्द्र सिंह पत्रकार की खबर