कासगंज पुलिस ने 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 5100 रुपए बरामद
कासगंज । पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर आँचल चौहान के नेतृत्व में थाना कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा दिनांक 27.10.2024 को गली गद्दियान मोहल्ला नबाब से 09 अभियुक्तों को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 5100/- रूपये नकद एवं 02 अदद ताश गड्डी बरामद हुई हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 701/2024 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –
1. शाहरुख पुत्र मौ0 नईम निवासी गली गद्दियान थाना व जिला कासगंज
2. अरसद पुत्र अब्दुल निवासी इस्माइलपुर रोड गली नं0 03 थाना व जनपद कासगंज
3. सकील पुत्र निसाद निवासी ईदगाह रोड गली नं0 02 थाना व जिला कासगंज
4. गुड्डू पुत्र जबरुद्दीन निवासी गली गद्दियान थाना व जिला कासगंज
5. जुनैद पुत्र गुड्डू उर्फ मोइनुद्दीन निवासी गली अब्दुल अहद, बड्डू नगर थाना व जिला कासगंज
6. नईम पुत्र मुम्मन खाँ निवासी गली गद्दियान थाना व जिला कासगंज
7. सोहिव उर्फ भईये पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मिट्टी चौकी बरेली जिला बरेली
8. इकरार पुत्र मौजुद्दीन निवासी गली गद्दियान थाना व जिला कासगंज
9. फराज उर्फ भोलू पुत्र आबाद मियाँ निवासी गली अब्दुल बासिद मौ0 नबाब थाना व जिला कासगंज
जिला ब्यूरो- सुनील कुमार, कासगंज ।