नगर पंचायत के दो कर्मचारियों ने नाबालिग लड़की से की अश्लीलता
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज विवेचना जारी दोनों नामजद फरार
बुलन्दशहर । बेहद शर्मनाक और दुस्साहसिक घटना उस समय घटित हुई जब नगर पंचायत कार्यालय के सामने से गुजर रही एक नाबालिग गरीब कन्या को नगर पंचायत में कार्यरत दो संविदा कर्मियों ने जबरन रोक कर अश्लीलता करते हुए उसका हाथ पकड़ कर कार्यालय के पिछवाड़े जबरन ले जाने का प्रयास किया। लड़की ने विरोध करते हुए एक कामान्ध युवक को थप्पड़ जड़ दिए और शोर मचा दिया।
आसपास से लोगों को आते देख दोनों आरोपी कर्मचारी बालिका को भुगत लेने और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। आरोप है कि पीड़िता ने चेयरमैन सहित अन्य लोगों को अपने साथ हुए दुर्व्यवहार से अवगत कराया लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी। पीड़िता की मां ने थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपियों को नामजद करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई।
देर रात मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। नामजद आरोपी फरार हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पंचायत कार्यालय के नजदीक रहने वाली एक नाबालिग बालिका उम्र लगभग 16 वर्ष बुधवार सुबह नौ बजे नगर पंचायत कार्यालय के सामने से गुजर रही थी। ताक में बैठे दो युवकों ने बदनीयती से उसे जबरन रोक कर शारीरिक संबंध बनाने की गरज से पिछवाड़े ले जाने का प्रयास किया तो बौखलाई बालिका ने प्रतिरोध करते हुए एक कामान्ध युवक को थप्पड़ जड़ दिया। बालिका का शोर सुनकर मौके पर लोगों को आते देख दोनों युवक जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। रोती पीटती बालिका ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
बताया जाता है कि परिजनों ने नगर पंचायत के जिम्मेदारों को घटना की जानकारी देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई लेकिन नतीजा सिफर रहा। पीड़िता की मां ने थाने पहुंचकर लिखित तहरीर देकर आरोपियों को नामजद करते हुए कार्रवाई करने की मांग की । थाने पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी और चेयरमैन पिता के बीच घटना को लेकर कहासुनी भी हुई। मामला दो संप्रदायों के बीच होने के चलते आरोप प्रत्यारोप लगाये जाते रहे। देर रात मामला दर्ज कर लिया गया।
थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज ने बताया कि नामजद किए गए खालिद और हसन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना जारी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी फरार हैं। अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने मामले की जानकारी होने से ही साफ़ इंकार कर दिया।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।