कई घंटों से लगा भीषण जाम, नगर वासी रहे परेशान
कौशाम्बी । जिले के सराय अकिल कस्बे के करन चौराहा और उसके आसपास सड़क पर जाम लगना आम बात हो गई है सड़क पर रोज लगने वाले जाम से नगर के साथ-साथ गांव के लोग भी परेशान हो गए हैं जाम की स्थिति इतनी खराब है कि कई कई घंटे लोग जम के बीच फंसे रहते है और बेचैन होते हैं सोमवार के दिन भी सराय अकिल में ढाई घंटे से अधिक सड़क पर जाम लग रहा है लेकिन कोई भी पुलिस कर्मी जाम हटाने के लिए आगे नहीं आया यातायात पुलिस की कस्बे में ड्यूटी भी लगाई गई है लेकिन सड़क पर घंटो जाम लगने के बाद यातायात पुलिस से जाम से कोई मतलब नहीं दिखाई पड़ता है ।
कस्बे में सराय अकिल थाना भी है घंटो जाम लगने के बाद भी सराय अकिल थाना पुलिस भी जाम हटाने के लिए सार्थक पहल नहीं करती है जिससे जाम लाइलाज बन चुका है और आमजन मानस जाम से परेशान है अभी 1 महीने तक यातायात माह मनाया गया यातायात से संबंधित तमाम नियम कायदे बताए गए लेकिन यातायात माह में भी सराय अकिल कस्बे का जाम नहीं समाप्त हो सका है बताया जाता है कि ओवरलोड तेज गति बालू वाहन भी जाम का एक प्रमुख कारण है दूसरी तरफ चौराहे पर खड़े होने वाले विक्रम अप्पे ई रिक्शा भी जाम को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं आखिर नगर के लोगों को कब तक जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा ।
जिला ब्यूरो – मनोज कुमार, कौशांबी ।