लाखेरी पालिका मे कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने आंदोलन के साथ झाड़ू बंद आंदोलन की दी चेतवानी
बूंदी राजस्थान । लाखेरी की नगर पालिका मे कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों पर सुनवाई नहीं होने से आंदोलन करने के लिए लामबंद होने लगे हैं कर्मचारियों ने सोमवार को चेतावनी का ज्ञापन देते हुए कार्य बहिष्कार और अनशन की बात कही है कर्मचारियों ने सात दिन पहले ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र दिया था ।
लाखेरी नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारीयों ने आंदोलन के साथ झाड़ू बंद आंदोलन की चेतावनी दी है ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र पर सुनवाई नहीं होने से कर्मचारीयों मैं नाराज की है कर्मचारी संघ अध्यक्ष मुन्ना लाल ढाकोरिया ने बताया कि सफाई कर्मचारी से जुड़ी समस्याओं को लेकर 23 नवंबर को ज्ञापन देकर समाधान की मांग की थी ।
सात दिन बीत जाने के बावजूद पालिका प्रशासन ने कोई ठोस पहल नहीं कि इसके चलते कर्मचारी अनशन व कार्य के बहिष्कार के लिए मजबूर हैं पांच दिनों में कोई समाधान नहीं होता है तो सफाई कर्मचारी झाड़ू बंद हड़ताल के साथ कार्मिक अनसन शुरू करेंगे वर्ग लोड बढ़ने से परेशान है ।
कर्मचारी सफाई कर्मचारी पालिका में पिछले दिनों से वर्ग लोड बढ़ने से खासे परेशान पालिका ने संविदा के तहत लगाए सफाई कर्मचारी ठेका श्रमिक को हटा दिया इसके चलते स्थाई सफाई कर्मचारियों पर वर्कलोड बढ़ गया पालिका में पहले से पर्याप्त सफाई कर्मचारी नहीं है जनसंख्या और कस्बे की भौगोलिक लोकेशन के हिसाब से सफाई कर्मचारी कम पड़ते हैं इसके अलावा पालिका गैर वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों से सफाई नहीं करवा पा रही है इसके चलते मौजूद 60 कर्मचारीयों पर 35 वार्डों की सफाई व्यवस्था का भार रहता ।
सफाई कर्मचारी की यह मांग सफाई कर्मचारी अपनी 11 सूत्रों को लेकर लामबंद हुए हैं वर्ग लोडिंग काम करने और सभी सफाई कर्मचारियों से से समान कार्य करवाने सहित सरेडर अवकाश का नगद भुगतान करने कोरोना कल में दिए बोनस और महंगाई बता देने कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश तय समय पर देने कर्मचारियों की वरिष्ठता घोषित करने के साथ जमादार पद पर वरिष्ठता पर लगाने व बकाया वेतन बोनस वह अन्य भुगतान समय पर करने की मांग की है ।
तहसील संवाददाता- महावीर सुमन, इंदरगढ़, बूंदी, राजस्थान ।