रोड निर्माण मे देरी से यात्री व आमजन परेशान, संवेदक को वन विभाग की स्वीकृति का इंतजार
बूंदी, राजस्थान । इन्द्रगढ़ से श्री बिजासन माताजी, करवर, पिपरवाला होकर देई व बांसी तक रोड निर्माण मे देरी होने से श्री बिजासन माताजी के दर्शन के लिए आने वाले तीर्थ यात्री सहित करवर पिपरवाला, खजुरा,खजुरी, देई आदि के निवासी व आम जन सभी परेशान है ।
लोकसभा अध्यक्ष व क्षेत्रिय सांसद श्री ओम जी बिरला के विशेष प्रयास से इन्द्रगढ़ से करवर देई बांसी तक 63 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से केंद्र सरकार की सी आई आर एफ योजना के तहत इस रोड का निर्माण हो रहा है इसका करवर से देई तक लगभग निर्माण पूर्ण होने वाला है लेकिन श्री बिजासन माताजी मंदिर से बड़ चौराहा इन्द्रगढ़ तक निर्माण कार्य अभी चालू भी नहीं हुआ है इन्द्रगढ़ से देई बांसी तक रोड के निर्माण करने वाली संवेदक फर्म के. सी. सी. इन्फ्रा. प्राईवेट लिमिटेड जयपुर के प्रमुख रविकांत अग्रवाल ने बताया कि इस रोड निर्माण मे श्री बिजासन माता मंदिर से बड़ चौराहा इन्द्रगढ़ तक रोड की चौड़ाई 03 मीटर से बढ़ा कर 07 मीटर करना है रोड का यह हिस्सा वन विभाग के अधीन आता है जिससे वन विभाग की स्वीकृति आवश्यक है ।
वन विभाग को कई बार अवगत करवाने के बाद भी वन विभाग द्वारा रोड निर्माण के लिए लिखित स्वीकृति नहीं दी गई है साथ ही रोड़ निर्माण के लिए रोड की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य किया जाएगा जिसके बीच में कुछ विद्युत पोल आ रहे हे उन विद्युत पोलो की हटाने के लिए विद्युत विभाग मे राशि भी जमा करा दी गई है फिर भी विद्युत विभाग द्वारा कई बार अवगत कराने के बाद भी विद्युत पोलो को हटाने की कोई करवाई नहीं की गई है जिससे रोड निर्माण मे बाधा आ रही हैं साथ है रोड निर्माण मे चौड़ाई बढ़ाने पर कुछ जलदाय विभाग के ट्यूबवेल व हैंडपंप भी बीच मे आ रहे है जलदाय विभाग को भी ट्यूबवेल व हैंडपंपों को हटाने के लिए कई बार अवगत रहे है जलदाय विभाग को भी ट्यूबवेल व हैंडपंपों को हटाने के लिए कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई करवाई नहीं की गई है
अतः जब तक वन विभाग से स्वीकृति प्राप्त न हो एवं विद्युत विभाग द्वारा विद्युत पोल को नहीं हटाया जाए एवं जलदाय विभाग द्वारा हैंडपंप व ट्यूबवेलों को हटाया नहीं जाए तब तक रोड निर्माण संभव नहीं है ।
-रोड निर्माण मे कुछ हिस्सा वन विभाग के वाइल्ड लाइफ प्रोजेक्ट मे आता है इस पर पूर्व मे भी सड़क बनी हुई है जिसे अब चौड़ा बनाया जाएगा पहले वन विभाग ने कार्य रुकवा दिया था लेकिन फिर वन विभाग से बात करके एक दो दिन मे कार्य शूरू करवा दिया जाएगा –मनोज कुमार मीणा
कनिष्ठ अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग
-मेरे पास जानकारी के अनुसार माताजी से इन्द्रगढ़ तक रोड पर कोई हैंडपंप या ट्यूबवेल नहीं है और अगर होगा भी तो इसके हटाने के लिए रोड निर्माण संवेदक और विभाग के द्वारा कोई भी पत्र मेरे विभाग को नहीं भेजा गया है -हरेन्दर करार
अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग
-कल्याणी खेड़ा से पिपरवाला तक के विद्युत पोलो व टावर को हटाने का कार्य शूरू हो चुका है माताजी से इन्द्रगढ़ तक का क्षेत्र मेरे क्षेत्र मे नहीं आता -सुरेन्द्र कुमार मीणा
सहायक अभियंता विद्युत विभाग करवर
-मेरे पास विद्युत पोलो को हटाने का कोई पत्र नहीं आया है मेरी जानकारी मे नहीं है अगर कोई पत्र आएगा तो करवाई की जाएगी -शैलेंद्र गुप्ता
सहायक अभियंता विद्युत विभाग इन्द्रगढ़
मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है । सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मुझे कोई लिखित में नही दिया, ना हीं हमने कोई कार्य रुकवाया है- डीएफो
संजीव शर्मा
तहसील संवाददाता- महावीर सुमन, इंदरगढ़, बूंदी, राजस्थान ।