महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग, छात्रों ने सौंपा प्राचार्य को ज्ञापन
बुलंदशहर । औरंगाबाद क्षेत्र के अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में अरसे से छात्र संघ का चुनाव नहीं कराया जा सका है। महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर महाविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को छात्र नेता पुलकित शर्मा एवं मोहित ठाकुर के नेतृत्व में एकत्र होकर प्रदर्शन किया और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
एकत्रित छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व छात्र प्रतिनिधि डॉ सोनू कुमार शर्मा ने कहा कि अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में काफी समय से छात्र संघ चुनाव नहीं कराये गये हैं जिसके चलते छात्रों की वाजिब मांगों और हितों की रक्षा नहीं हो पाती है।
पूर्व छात्र नेता हर्ष ठाकुर ने कहा कि छात्र संघ चुनाव संपन्न कराने जाने पर छात्र हितों की रक्षा संभव हो सकेगी और छात्र अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकेंगे। प्रदर्शन करने वालों में पंकज शर्मा सौरभ अभय पुनीत रिंकू अमित विपिन करण हिमांशु प्रशांत आदि सैकड़ों छात्र शामिल रहे।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।