दिल्ली-NCR में आज फिर होगी बारिश, तापमान 7 डिग्री तक गिरा, उत्तर भारत में शीतलहर, जानिए पूरे देश के मौसम का हाल

0
दिल्ली-NCR में आज फिर होगी बारिश, तापमान 7 डिग्री तक गिरा, उत्तर भारत में शीतलहर, जानिए पूरे देश के मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली में ठंड बढ़ गई है. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिर गई है और आज भी हल्की बारिश की संभावना है. उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगी है.

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में मौसम ने करवट ले ली है. नवंबर के दौरान उत्तर भारत में जहां तापमान सामान्य था वहीं अब ठंड तेजी से बढ़ रही है. कई जगहों पर तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ गई है. वहीं दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में अभी भी बारिश हो रही है.

दिल्ली में ठंड का आगमन हो चुका है. सुबह और शाम का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज हल्की बारिश होने की संभावना है जिससे ठंड और बढ़ेगी. आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रह सकता है.

आने वाले 24 घंटों में पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पंजाब-हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में गरज के साथ छींटे पड़ने का भी अनुमान है ।

असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों में कोहरा छाने की संभावना है. इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मौसम ठंडा और कोहरे भरा रह सकता है ।

उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में कोहरा छाने और शीतलहर चलने की संभावना है. हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड और बर्फबारी का असर महसूस किया जा रहा है. पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहेगी ।


तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका है. कम दबाव के क्षेत्र के कारण तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर जारी रहेगी. पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने और बारिश का प्रभाव दिखेगा. वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

देशभर में मौसम के अलग-अलग प्रभाव देखे जा रहे हैं. जहां उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में है वहीं दक्षिण भारत में बारिश और बर्फबारी का प्रभाव जारी है. लोगों को मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © UDAY SAMACHAR | CoverNews by AF themes.
किसानों का दिल्ली कूच… नोएडा के सटे सभी बॉर्डर पर अलर्ट; इन रास्तों से बचकर निकलें ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ब्लाउज के ये डिजाइन करें ट्राई, मिलेगा स्टनिंग लुक नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाकों को होगा फायदा यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये ब्लाउज और लहंगा डिजाइन, फेस्टिव सीजन में ऐसे करें कैरी सियासी पिच तैयार, किन पांच बड़े मुद्दों पर लड़ा जाएगा दिल्ली विधानसभा का चुनाव? 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा… मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने बताया कैसे मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन Truke BTG 500: मात्र 999 रुपये में आए ये हेडफोन, बैटरी चलेगी पूरे 10 घंटे Delhi Excise Policy Case: क्या आज जेल से रिहा होंगे CM केजरीवाल? जमानत पर SC सुनाएगा फैसला