गौकशी करने वाले बदमाश से कोतवाली देहात पुलिस की हुई मुठभेड़
बुलन्दशहर । बीती रात्रि में एक अभिसूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम अडौली नहर पुल के पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी तभी बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो नहीं रुका और बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगा।
पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया तो बदमाश ने अपनी बाइक अडौली नहर पटरी की तरफ मोड़ दी तथा हड़बड़ाहट में बदमाश की बाइक फिसलकर गिर गयी। अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व घायल बदमाश की पहचान शमीम उर्फ कंजा पुत्र खलील निवासी ग्राम गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भेजा गया है।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।