अस्पताल खुद बीमार, वर्षो से क्रमोन्नत होने का इंतजार
बूंदी, राजस्थान । देईखेड़ा क्षेत्र में मेगा हाइवे के किनारे स्थित लबान कस्बे में स्थित राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र पर्याप्त संसाधन व भवन के अभाव में खुद ही बीमार है और वर्षो से क्रमोन्नत होने का इंतजार कर रहा है यंहा नियुक्त एक मात्र एएनएम के भरोसे ही चल रहा है दशको पुराने दो कमरे का भवन भी जीर्णशीर्ण हो चुका है भवन के एक कमरे के जर्जर होने हादसे की आशंका से ताला लगा कर बन्द कर दिया गया है और अब एक कमरे में संचालित हो रहा है यंहा नियुक्त ए एन एम ही टीकाकरण व अन्य विभागीय कार्यो के साथ यथा सम्भव मरीजो का प्राथमिक इलाज करती है करीब तीन हजार अधिक जनसंख्या वाले कस्बे सहित क्षेत्र के गुहाटा बगली ख़ाकता डपटा झोपड़िया रामगंज डडवाडा समेत करीब एक दर्जन गांवों को इसके क्रमोन्नत होने का इंतजार है ।
“नाममात्र का ही अस्पताल है टीकाकरण के अलावा कोई चिकित्सा सुविधा नही है मेगा हाइवे के किनारे स्थित होने से दुर्घटनाओं के समय त्वरित चिकित्सा मिल सकती है अगर अस्पताल को क्रमोन्नत कर पर्याप्त संसाधान उपलब्ध करवाए जाए तो लोकसभा अध्यक्ष को इस संदर्भ में पत्र भेजकर अवगत करवा रखा है“– बुध्दि प्रकास मीणा सरपंच लबान ।
“लबान सब सेंटर पर जल्द ही सी एच ओ क्रमिक की नियुक्ति की जाएगी सन्साधन व भवन की मरम्मत के लिये उच्चाधिकारियों को लिखा जा चुका है“– ललित मीणा प्रभारी देईखेड़ा राजकीय अस्पताल ।
रिपोर्ट- दिनेश ब्यास, बूंदी, राजस्थान ।