छतारी पुलिस ने एक अभियुक्त को 275 ग्राम गांजे सहित किया गिरफ्तार
बुलंदशहर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, द्वारा जनपद में अपराध नियंत्र वारन्टियो की गिरफ्तारी चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र, के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी डिबाई शोभित कुमार, के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष संदीप कुमार, के नेतृत्व में छतारी पुलिस ने थाना छतारी की पुलिस द्वारा लालगढी बम्बा पटरी बाग के पास से एक नफर अभियुक्त प्रेमवीर उर्फ लल्ला पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम असगरपुर थाना छतारी को 275 ग्राम नाजायज गांजा किया गिरफ्तार तथा बरामदगी फर्द के आधार पर थाना हाजा पर सम्बन्धित सत्रविचारण, मु.अ.सं. 0465/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया गिरफ्तार करने वाली टीम सन्दीप कुमार थानाध्यक्ष थाना छतारी, एस आई शिवराज सिंह, शैतान सिंह, संजय कुमार, ।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।