चाकू लेकर थाने पहुंची प्रेमिका सिपाही की शादी का अनोखा ड्रामा, कोतवाली में मन्दिर में कराई शादी, मिठाई बंटी, दुल्हन बनकर हुई विदा
बुलंदशहर । उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक युवती चाकू लेकर थाने में घुस गई गुस्से में युवती ने खुद को घायल करने की धमकी दी पुलिसकर्मी घबरा गए और मामले को सम्भालने के लिए तुरन्त कोतवाली प्रभारी को बुलाया सिपाही जयकेश पर था शादी का दबाव युवती बिजनौर जिले के गांव रेहड़ा की रहने वाली है और उसका थाना शिकारपुर में तैनात सिपाही जयकेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था युवती लम्बे समय से जयकेश से शादी की जिद कर रही थी लेकिन जयकेश हर बार उसे टाल देता था जयकेश के शादी से इनकार के बाद युवती ने धामपुर थाने में पहले ही शिकायत दी थी युवती ने थाने में हंगामा शुरू कर दिया और खुद को चोट पहुंचाने की बात कही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, ने तुरन्त सिपाही जयकेश, को बुलाया और उसे समझाने की कोशिश की जयकेश और युवती के बीच बातचीत के बाद मामला शादी तक पहुंचा थाने में ही कराई शादी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, ने पंडित को बुलवाया और तुरन्त शादी की तैयारियां शुरू कर दी बाजार से मंगलसूत्र, वरमाला, सिंदूर, और मिठाई, मंगाई गई थाने के अन्दर स्थित मन्दिर में जयकेश और युवती की शादी कराई गई शादी के बाद दुल्हन को थाने से विदा किया गया एसएसपी ने सराहा पुलिस का कार्य एसएसपी श्लोक कुमार, ने पुलिस की सूझबूझ की तारीफ की उन्होंने कहा कोतवाली पुलिस ने बड़ी समझदारी से विवाद को सुलझाया और स्थिति को गम्भीर होने से बचा लिया यह सराहनीय कार्य है शादी के बाद थाने में मिठाई बांटी गई वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने इस अनोखी शादी को देखा युवती को दुल्हन बनाकर विदा करने के बाद कोतवाली में सुकून का माहौल लौटा ।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।