पेड़ पर फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
बुलंदशहर । शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर मानपुर के निकट एक खेत में लगेें पेड़ पर गांव के ही युवक मोनू पुत्र सुरेन्द्र निवासी बीस वर्षीय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उक्त युवक शिकारपुर नगर में एक दुकान पर मैकेनिक का काम करता था मोनू के परिवारजनों का आरोप है कि मोनू कि हत्या कि गई है ।
वहीं परिजनों ने पुलिस से कहां कि हमें हत्या कि आशंका है मोनू कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता शुक्रवार की सुबह रामपुर मानपुर के निकट एक खेत में एक पेड़ पर मोनू के गले में मफलर से फांसी पर लटका मिला शव जांच पड़ताल के दौरान उसकी पहचान मोनू पुत्र सुरेन्द्र निवासी बीस वर्षीय गांव रामपुर मानपुर के रूप में हुई पुलिस ने लाश को पेड़ से नीचे उतरवाकर पीएम क लिए भेजा ।
शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, ने बताया कि रामपुर मानपुर में मोनू पुत्र सुरेन्द्र ने एक पेड़ पर फांसी लगा ली थी परिजन आरोप लगा रहे है कि मोनू कि हत्या कि गई है पुलिस के द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच कि जा रही है जांच में जो भी निकल कर सामने आयेगा उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी मोनू के परिवारजनों द्वारा तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी ।