अवैध मैरिज होम पर कभी भी चल सकता हैं बाबा का बुल्डोजर
बुलंदशहर । शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव सेहतपुर बैरी गांव के शिकारपुर बाईपास मार्ग पर बना है अवैध मैरिज होम पर कभी भी चल सकता हैं बाबा का बुल्डोजर डीएम चन्द्र प्रकाश, के आदेश पर शिकारपुर एसडीएम दीपक पाल, ने भू- माफिया पर की बड़ी कार्रवाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, रहे मौजूद भू-माफिया ने सरकारी जमीन पर खड़ा कर दिया अवैध मैरिज होम जिसकी जमीन की कीमत तीन करोड रुपए बताई जा रही है भू-माफिया ने सरकारी जमीन पर बना दिया मैरिज होम भू-माफिया के मैरिज होम पर कार्रवाई के लिए एसडीएम, ने भू माफिया के खिलाफ धारा 67 की कार्रवाई के दिए हैं निर्देश ।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।