
IIT Baba’s prediction failed: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की राह मजबूत कर ली है। इसी के साथ ही महाकुंभ के दौरान सुर्खियों में आए स्वयंभू IIT बाबा की इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर की गई भविष्यवाणी फेल हो गई। दरअसल, उन्होंने दावा किया था कि कोहली कितना जोर लगा लें, भारत नहीं जीतेगा। मैच से पहले IIT बाबा का यह दावा भारतीय फैंस को रास नहीं आया था, लेकिन मैच खत्म होते ही यह पूरी तरह गलत साबित हो गया। ऐसे में अब IIT बाबा जमकर ट्रोल हो रहे है।
फैंस ने उड़ाया IIT बाबा का मजाक, मीम्स की आई बाढ़
बता दें कि भारतीय टीम के मैच जीतने के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों की बाढ़ आ गई। X, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग लगातार IIT बाबा को ट्रोल कर रहे हैं।
IIT बाबा ने किया था दावा, “भारत नहीं जीतेगा”
गौरतलब है कि IIT बाबा उर्फ अभय सिंह ने एक इंटरव्यू में इस मैच को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा था, ”मैं तुमको पहले से बोल रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। जो जो हैं, विराट कोहली… सबको बोल दो कि जीत कर दिखा दे। अब मैंने मना कर दिया है कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी, अब क्या भगवान बड़े हो या तुम बड़े हो।”
भारत ने सेमीफाइनल की ओर बढ़ाए कदम
दुबई में हुए इस रोमांचक मैच के बारे में जानते हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इमाम-उल-हक और बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इमाम 10 के स्कोर पर रनआउट हुए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। वहीं, पांड्या के हिस्से में 2 विकेट आए। रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और हर्षित राणा के खाते में एक-एक विकेट आया। सऊद शकील ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। वह हार्दिक का शिकार हुए। पाकिस्तान 50 ओवर से पहले ही 241 रन पर ऑल आउट हो गई।
242 रनों के लक्ष्य के लिए मैदान में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। कप्तान रोहित शर्मा ने 1 छक्का और तीन चौकों की मदद से 15 गेंद में 20 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने बोल्ड किया। शुभमन गिल फिफ्टी से चूके और अबरार अहमद का शिकार बने। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की और 7 चौकों की मदद से 100 रन नाबाद बनाए। उनके साथ श्रेयस अय्यर (56) ने शतकीय साझेदारी की। भारत ने 43वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया और सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं, लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई। अब पाकिस्तान का भविष्य अपने ग्रुप में बाकी टीमों की हार-जीत पर निर्भर करता है।
IIT बाबा का क्या कहना है?
अब सवाल यह है कि IIT बाबा अपनी इस फेल भविष्यवाणी पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं? फिलहाल उन्होंने इस पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन क्रिकेट फैंस को मजाक उड़ाने के लिए एक नया विषय जरूर मिल गया है।