
जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ । जांजगीर क्षेत्रांतर्गत खोखसा ओवर ब्रिज के पास चक्का जाम करने नगर विधायक व्यास नारायण कश्यप और अन्य 11 के विरुद्ध FIR दर्ज ग्राम जर्वे के सरपंच, विधायक, जन प्रति निधी सहित अन्य लोगो के द्वारा अपने अन्य सहयोगी महिला पुरुष के साथ मिलकर खोखसा ओवर ब्रिज के पास से जर्वे (च) होते हुये पिथमपुर तक जाने वाले मार्ग अत्यधिक खराब होने कि बातों को लेकर खोखसा ओवर ब्रिज में अवागमन को अवरुद्ध करते हुये चक्का जाम किया गया था। जिसमें आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसको ध्यान में रखते हुए जांजगीर पुलिस द्वारा चक्काजाम करने वालो के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। प्रकरण में शीघ्र आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की जावेगी।
निम्न के विरुद्ध दर्ज हुआ मामला
ज़र्वे सरपंच उत्तरा कश्यप पति कमल कश्यप जर्वे उप सरपंच योगेश कश्यप, जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर, विधायक व्यास कश्यप,पार्षद वार्ड नंबर 4 अरमान खान, जनपद सदस्य डिगेश्वर यादव, B D टंकेश्वर यादव, पंच जर्वे, संजय यादव
ग्रामीण जन गोपाल कश्यप, किशोर सिंह, प्रियांश तिवारी, गिरधारी कश्यप,किसान नेता संदीप तिवारी मेहदा ।
जिला ब्यूरो- आनंद मराठे, जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ ।