
जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ । चार सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों के यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है शिक्षकों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर मामले पर उचित कार्यवाही की मांग की गई है साथ ही साथ कहा कि मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में आने वाले दिनों में भी प्रदर्शन किया जाएगा।
उल्लेखनीय हो छत्तीसगढ़ शासन की स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा युक्ति युक्त कारण के तहत जांजगीर जिले के प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल को मर्ज करने के साथ शिक्षकों को अन्य स्कूलों में स्थानांतरित भी कर दिया है इसके विरोध में शिक्षक यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है शिक्षकों ने ब्लॉक मुख्यालय नवागढ़ में धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर मामले पर उचित कार्यवाही की मांग की गई है शिक्षक यूनियन का कहना है कि युक्ति युक्त कारण की प्रक्रिया में कई तरह की वे संगति है जिसके कारण शिक्षकों को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है ।
इस मामले को लेकर शिक्षक यूनियन ने अधिकारी को मांग पत्र दिया है उनकी मांग है कि क्रमोन्नति वेतन भुगतान हेतु आदेश जारी किया जाए, शिक्षक एलबी को गणना एवं नियमों के तहत पेंशन की सुविधा दी जाए, प्राचार्य के रिक्त पद को सीधी भरती के तहत भरा जाए ताकि स्कूलों में प्राचार्य की समुचित व्यवस्था हो सके l
इसके अलावा युक्ति युक्त करण की प्रक्रिया स्कूल शिक्षा विभाग के नियमों के तहत की जाए इस मांग को लेकर शिक्षक यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को मांग पत्र सौंप कर इस पर कार्यवाही की मांग की गई है । मांग पत्र देने वाले शिक्षक यूनियन के सदस्यों में प्रमुख रूप से संतोष शुक्ला बसंत चतुर्वेदी योगेंद्र शुक्ला बी आर साहू ममता सिंह अंजना पटेल दीप्ति केवट गंगाराम बिसाहू जयसवाल सहित अन्य शिक्षक इस दौरान उपस्थित रहे ।
जिला ब्यूरो- आनंद मराठे, जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ ।