
बरेली । पवित्र श्रावण मास में ग्राम-हर हर पुर
से कछला घाट से डाक कांवड़ लेके जा रहे भोले की विदाई की गई, जिसमें समाजसेवी अंकित गंगवार भी शामिल हुए ।
अंकित गंगवार ने कहा कि भगवान शिव की भक्ति और पूजा से हमें जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और शांति मिलती है। हम सभी को भगवान शिव की पूजा और भक्ति को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए।
अंकित गंगवार के साथ रहे उनके पिता डॉ देवेंद्र सिंह जो एक समाजसेवी है जो पिछले 15 सालों से क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे है, और सुख दुख में साथ खड़े होते हैं ।
इस दौरान कताई मिल चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार, कांस्टेबल जोनी चौधरी, अमरजीत सिंह पूरी तरह से शिव भक्तों के साथ रहे और चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार आम जनता से जुड़े रहते है और उनका कहना है काम ही सर्वोपरि है ।