
बस्ती । कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कनैला खुर्द गांव में भैंस चोरी कर उसे काटने और मांस ले जाने की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम कुसौरी थाना कलवारी निवासी मोहम्मद उर्फ शहबान पुत्र हसरत अली, उम्र लगभग 45 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 118/25 धारा 303(2)/325 BNS एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही, उस पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 128/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में भी कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से एक धारदार चाकू तथा 350 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया है। इस सफलता में थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह के साथ उप निरीक्षक, श्री कृष्ण भगवान यादव, हेड कांस्टेबल विनोद यादव तथा हेड कांस्टेबल राजन कुमार की अहम भूमिका रही।
जिला ब्यूरो- सत्यम, बस्ती ।